Home News Nitin Gadkari: सिलिगुड़ी में एक कार्यक्रम में अचानक खराब हुई नितिन गडकरी...

Nitin Gadkari: सिलिगुड़ी में एक कार्यक्रम में अचानक खराब हुई नितिन गडकरी की तबीयत

42
0

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गडकरी की तबीयत खराब होने के बाद फौरन डॉक्टरों की टीम फौरन उनके पास पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी तबीयत में सुधार आया। गडकरी पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

बता दें कि नितिन गडकरी सिलिगुड़ी में कई परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे थे। भाजपा विधायक नीरज जिम्बा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अचानक नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद वह अपनी कार से निकल गए।

Nitin Gadkari को बेचैनी की शिकायत

विधायक जिम्बा ने कहा, ‘कार्यक्रम खत्म होने के बाद गडकरी जी को बेचैनी की शिकायत हुई। डॉक्टरों ने तुरंत स्टेज के पीछे उनका इलाज किया। बाद में वह अपनी कार में चले गए।’ अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के आवास पर ले जाया गया। वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उनके स्वास्थ्य के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है।

नितिन गडकरी ने दी 1000 करोड़ रुपये की सौगात

नितिन गडकरी ने गुरुवार को सिलिगुड़ी में करीब एक हजार करोड़ रुपये की तीन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की सौगात दी। उन्होंने तीन नेशनल हाईवे का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट और जयंत कुमार रॉय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।