NSUI WORKERS SUSPENDED : छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश के 10 पदाधिकारियों पर निलंबन की कारवाई की हैं प्रदेश सचिवालय राजीव भवन शंकर नगर रायपुर से प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने 15 नवंबर को यह आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने सभी संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।
इसके बाद भी प्रदेश में कई ऐसे पदाधिकारी हैं, जिन्होंने इन निर्देशों का पालन नही किया है। ऐसे करने वाले 10 लोगों का नाम पूरे प्रदेश से चुना है। इसमें भिलाई से आकाश कनौजिया का नाम शामिल है। इसके अलावा अमनदीप भट्टी, पूनम तिवारी, ऐश्वर्या यदु, राजा यादव, आकाश कुर्रे, हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रहरी कृतिब्रत मंडल और उमेश शर्मा का नाम शामिल है। इन सभी को एनएसयूआई की सदस्यता व पद की जिम्मेदारी से सस्पेंड किया गया है।