Home News स्पाइसजेट के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक से उड़ानें प्रभावित, कंपनी ने दिया...

स्पाइसजेट के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक से उड़ानें प्रभावित, कंपनी ने दिया ये बयान

21
0

एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के सिस्टम पर साइबर हमला ( Cyber Attack) हुआ है.  स्पाइसजेट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि मंगलवार की रात एयरलाइंस के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है जिसके चलते सुबह उड़ान भरने वाले विमानों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 

स्पाइसजेट पर साइबर हमला
बुधवार की सुबह स्पाइजेट (Spicejet) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर ये जानकारी दी कि  बीती रात  स्पाइसजेट के कुछ सिस्टम्स पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है. जिसके चलते सुबह उड़ान भरने वाली विमानों का ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. हालांकि एयरलाइंस ने बताया कि, हालात अब कंट्रोल में है. अब फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रूप से ऑपरेट कर रही है.