Home News CGPSC Answer Key 2022: ​छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की इन...

CGPSC Answer Key 2022: ​छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की उत्तर कुंजी

14
0

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्राचार्य वर्ग-1, प्राचार्य वर्ग-2 / प्लेसमेंट अधिकारी परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 1 मई 2022 को हुआ था. प्रोविजनल आंसर-की पर आई आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर-की बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी. उम्मीदवार इस आंसर-की पर आधिकारिक साइट पर जाकर 4 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 10 मई 2022 रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन प्राचार्य वर्ग-1 के 1 पद, प्राचार्य वर्ग- 2/प्लेसमेंट ऑफिसर के 38 पद और बैकलॉग/कैरीफॉरवर्ड के 10 पदों पर भर्ती करने के लिए किया गया था.

कब शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 को शुरू की गई थी. जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2022 रखी गई थी. इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होना है. लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

इस तरह कर सकेंगे आंसर-की चेक

  • चरण 1: आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद  होम पेज पर दिए गए सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: अब परीक्षा की आंसर- की उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • चरण 4: आखिर में उम्मीदवार इस आंसर की को चेक करने के लिए डाउनलोड कर लें.