Home News इन 4 राज्यों मे हो सकता है बड़ा नक्सली हमला, खुफिया विभाग...

इन 4 राज्यों मे हो सकता है बड़ा नक्सली हमला, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

10
0

केंद्रीय खुफिया विभाग ने नक्सली हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. कहा जा रहा है कि नक्सली संगठन अगले दो हफ्ते के दौरान 4 राज्यों में बड़ा हमला कर सकते हैं. जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वो हैं- झारखंड ,बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक नक्सली हमले से जुड़े इनपुट्स को इन चार राज्यों के साथ शेयर कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों राज्यों की पुलिस प्रशासन आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है.

कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में राज्यों की पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है.  इसकी वजह से बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. साथ ही बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां भी हुई हैं. लिहाजा नक्सलियों में है बौखलाहट है और वो किसी बड़े हमले की फिराक में हैं.

नक्सली हिंसा में कमी
देश में 2013 की तुलना में 2020 में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 41 प्रतिशत और मौतों में 54 प्रतिशत की कमी आई है. इस तरह की घटनाओं को काफी हद तक सीमित कर दिया गया है और माओवादी हिंसा की 88 प्रतिशत घटनाएं केवल 30 जिलों में सामने आई हैं.

5 नक्सली गिरफ्तार
दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के सुकमा जिले में चार नक्सलियों और बीजापुर जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा ​जिले के तोंगपाल थाना से रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को बेंगपाल मोड़ और झीरम घाटी की ओर रवाना किया गया था.

बिहार में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
बिहार पुलिस ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के कारण नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति बंद हो जाने से सशस्त्र माओवादियों की संख्या में गिरावट आई है. नवादा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय बलों द्वारा हाल ही में नक्सलियों के लिए हथियारों का एक प्रमुख स्रोत रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. हाल के दिनों में एसटीएफ द्वारा इस तरह के अन्य अभियानों ने सशस्त्र नक्सलियों की संख्या को 80 से अधिक नहीं बढ़ने दिया है.