अगर आप घर पर एटीएम कार्ड (ATM Card) भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, देश के कई बैंक अपने ग्राहकों को बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देते हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) ने सभी एटीएम (ATM) से यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) सुविधा का प्रस्ताव रखा है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था, ”सभी बैंकों और एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा का प्रस्ताव है. ग्राहक यूपीआई के जरिए पैसा निकाल पाएंगे.”
हालांकि कार्डलेस कैश विड्राॅल सुविधा की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में कुछ जगहों पर उपलब्ध है. बता दें कि कार्डलेस कैश विड्राॅल की सुविधा में ग्राहक को एटीएम से कैश निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करना होता है.
देश के सभी बैंकों के एटीएम में जल्द ही यूपीआई का ऑप्शन दिखने को मिलेगा. यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्राॅल को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि एक्सपर्ट ने कुछ सिनारियो के बारे में बताया है कि कैसे कार्डलेस, यूपीआई एनेबल्ड एटीएम से निकासी हो सकती है.
ऑप्शन 1 (टच स्क्रीन एटीएम)
>> ग्राहकों को एटीएम में रिक्वेस्ट डिटेल्स भरना होगा.
>> एटीएम में एक QR कोड जनरेट होगा.
>> ग्राहक यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए QR कोड स्कैन करेंगे और रिक्वेस्ट को अप्रूव करेंगे.
>> अब आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे.
ऑप्शन 2 (टच स्क्रीन एटीएम)
>> ग्राहक को UPI ID और अमाउंट एटीएम में एंटर करना होगा.
>> इसके यूपीआई एप्लीकेशन पर रिक्वेस्ट आएगा. उसे पिन के जरिए अप्रूव करना होगा.
>> अब आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे.
क्या है यूपीआई
डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.