छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गुरुवार देर रात हादसा हो गया. रायपुर से बीजापुर जा रही यात्री बस जगदलपुर के पास बास्तानार घाट में जा घुसी. इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही पांच यात्रियों को मामूली चोंटे भी आई हैं. यात्रियों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. इसके बस को घाट से बाहर निकालने की कवायद की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्रा ट्रेवल्स की बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी. बास्तानार में हादसे के बाद यात्रियों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से किलेपाल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. बताते हैं कि बस अनियंत्रित होकर घाट में जा घुसी. जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान बस में करीब पचास यात्री थे. इसमें पांच को चोंटे आई हैं. हादसे को लेकर कोडेनार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पंहुचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई.