एसबीआई और इंडसइंड बैंक के साथ अब एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (Fixed Deposit Rate) में बदलाव किया है. नई दरें 17 मार्च 2022 से लागू हैं. सबसे कम अवधि यानी 7-14 दिन के लिए दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बैंक 2.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
नई दरें दो करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी (FD) पर लागू हैं. इस बदलाव के बाद 18 महीने से ज्यादा और दो साल से कम अवधि के टर्म डिपॉजिट पर बैंक 5.25 फीसदी ब्याज देगा. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7-14 दिन के लिए दो करोड़ रुपये से कम रकम की एफडी पर एक्सिस बैंक 2.90 फीसदी ब्याज दे रहा है.
जानिए किस अवधि पर कितना मिल रहा ब्याज
अवधि सामान्य वरिष्ठ नागरिक
15-29 दिन 2.50 फीसदी 2.90 फीसदी
30-45 दिन 3 फीसदी 3.50 फीसदी
46-60 दिन 3 फीसदी 3.50 फीसदी
61-90 दिन 3 फीसदी 3.50 फीसदी
91-120 दिन 3.50 फीसदी 4 फीसदी
6 माह एक दिन 9 माह 4.40 फीसदी 4.90 फीसदी
9 माह एक दिन एक साल से कम 4.40 फीसदी 4.90 फीसदी
एक साल 4.40 फीसदी 4.90 फीसदी
एक साल एक दिन से 2 साल 5.10 फीसदी 5.60 फीसदी
दो साल एक दिन से 3 साल 5.10 फीसदी 5.60 फीसदी
तीन साल एक दिन से 5 साल 5.45 फीसदी 5.95 फीसदी
5 साल एक दिन से 10 साल 5.75 फीसदी 6.25 फीसदी
एसबीआई ने भी बढ़ाया है ब्याज
एसबीआई (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने दो साल से ज्यादा और 3 साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.20 फीसदी कर दिया है. तीन साल से ज्यादा और 5 साल के अवधि के लिए दर को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया है. इसी तरह, 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि के लिए ब्याज दर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है. नई दरें 15 मार्च 2022 से लागू हैं.