Home News 5 राज्‍यों में हार का आकलन करने को सोनिया गांधी ने नियुक्‍त...

5 राज्‍यों में हार का आकलन करने को सोनिया गांधी ने नियुक्‍त किए नेता, बदलाव के लिए मांगे सुझाव

16
0

5 राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) डैमेज कंट्रोल में लग गई है. पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ओर से पांचों राज्‍यों के कांग्रेस प्रमुखों से इस्‍तीफा देने को कहा गया था. जिसके बाद यूपी में अजय कुमाल लल्‍लू और पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्‍तीफे हुए. अब पांचों राज्‍यों में मिली असफलता का आकलन करने के लिए सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को नियुक्‍त किया है. ये नेता हार के कारणों का पता लगाएंगे. साथ ही संगठन में बदलाव के लिए विचार भी सुझाएंगे.

सोनिया गांधी की ओर से राज्‍यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा की स्थिति का आकलन करने को कहा गया है. वहीं जयराम रमेश को मणिपुर की जिम्‍मेदारी दी गई है. इसके साथ ही अजय माकन को पंजाब का आकलन करने को कहा गया है, जहां कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने हराया है. कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह को उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारणों का आकलन करने के लिए और चुनाव बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए कहा गया है. उत्‍तराखंड की जिम्‍मेदारी अविनाश पांडे को दी गई है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष की ओर से नेताओं को नियुक्‍त करके चुनाव बाद की स्थिति का आकलन करने और उम्‍मीदवारों व प्रमुख नेताओं से इनपुट लेकर संगठन में बदलाव करने के लिए सुझाव देने को कहा गया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा था. रविवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बनी रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.