Home News तेज भूकंप से हिला जापान, बेपटरी हुई बुलेट ट्रेन

तेज भूकंप से हिला जापान, बेपटरी हुई बुलेट ट्रेन

11
0

जापान (Japan) में बुधवार रात को भूकंप (Earthquake) के बेहद तेज झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.4 मापी गई है. इसका केंद्र टोक्‍यो से 297 किमी दूर था. टोक्‍यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने जानकारी दी है कि इस भूकंप (Japan Earthquake) के कारण 20 लाख घरों की बिजली चली गई. साथ ही जापान में अब तक इससे 4 लोगों की मौत हुई है.
भूकंप के यह झटके बेहद तेज थे. जिनके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि बाद में कम खतरे वाली सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई है.
उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए