पंजाब में 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Lapse in Punjab) के मामले पर भाजपा देश भर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में भाजपा ने रिज मैदान पर पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरना दिया. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पीएम की दीर्घायु और सुरक्षा के लिए आयोजित महामृत्युंजय जप में शामिल हुए. भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से किए गए जप में सीएम शामिल हुए.
शुक्रवार को रिज मैदान पर इस मामले को लेकर भाजपा ने मौन धरना दिया. भाजपा ने पंजाब की चन्नी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि हमारे देश ने ये एक अभूतपूर्व स्थिति देखी है, पंजाब में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जिस तरह की भयावह और चौंकाने वाली चूक हुई है, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि देश ने न तो आतंकवाद के सबसे बुरे दिनों में और न ही आतंक प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी स्थिति का सामना किया है.