Home News सेना में भी फैल रहा कोरोना, जारी हुई एडवायजरी, गैरजरूरी यात्रा पर...

सेना में भी फैल रहा कोरोना, जारी हुई एडवायजरी, गैरजरूरी यात्रा पर रोक समेत कई निर्देश

14
0

देश में बढ़ते कोरोना मामलों (Rising covid cases) के बीच सेना ने एडवायजरी (Army Advisory) जारी कर गैरजरूरी यात्रा से बचने को कहा है. ये विज्ञप्ति सेना के हेडक्वार्टर, स्टेशन और छावनियों के लिए जारी की गई है. विज्ञप्ति में कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग, क्वारंटीन, कॉन्टैक्ट ट्रेंसिंग और सर्विलांस पर जोर दिया गया है. इस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक सेना में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में टेस्ट पॉजिविटी रेट 2.34 प्रतिशत रहा है.

सेना को पॉजिटिविटी रेट के आधार पर स्टेशन और हेडक्वार्टर्स में कदम उठाने को कहा गया है. उदाहरण के तौर पर जिन स्टेशनों पर पॉजिटिविटी रेट 1 से 2 प्रतिशत है वहां पर अस्थाई और स्थाई छुट्टी से लौटने वाले सभी सैनिकों और अधिकारियों की अनिवार्य कोविड टेस्टिंग करने को कहा गया है. इसके अलावा सेना से जुड़ी सभी सोशल गैदरिंग को रोक दिया गया है. साथ ही सभी मीटिंग अब ऑनलाइन मोड के जरिए की जाएंगी. वहीं सभी स्टेशन में आइसोलेशन और क्वारंटीन की सुविधाएं तैयार करने को कहा गया है.

गैरजरूरी यात्राओं पर रोक समेत कई सलाह
इस एडवायजरी में गैरजरूरी यात्राओं पर रोक लगाने की सलाह दी गई है. साथ ही जिन जगहों पर पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत तक है वहां पर दफ्तरों में अटेंडेंस घटाने, कोर्सेस और ट्रेनिंग कम करने की सलाह भी दी गई है.

देश में आज सामने आए 58,097 नए केस
दरअसल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 58,097 नए केस सामने आए हैं, जो कि कल आए 37,379 मामलों के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है. पिछले 4 दिनों में कोरोना महामारी के आंकड़ा दोगुना हो गया है.

दो हफ्ते बेहद अहम
बता दें कि विषाणु वैज्ञानिक गिरिधर बाबू ने इकोनोमिक टाइम्स से कहा है कि जिस तरह से संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उसमें जनवरी के आखिरी सप्ताह में और फरवरी के पहले सप्ताह में संक्रमण पीक पर होने की आशंका है.