नए साल पर काशीवासियों समेत पूर्वांचल के कैंसर मरीजों (Cancer patients) और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है. यहां होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) में एलोजेनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट (Allogeneic Bone Marrow Transplant) की सुविधा शुरू की गई है. पूर्वांचल का ये पहला जबकि यूपी में इस सुविधा वाला होमी भाभा दूसरा सेंटर है.
टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ. राजेंद्र ए. बडवे ने अस्पताल में एलोजेनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा के लिए तैयार स्पेशल वॉर्ड का उद्घाटन किया. अब कैंसर मरीजों को एलोजेनिक ट्रांसप्लांट के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे वाराणसी सहित दूसरे पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी सहूलियत मिलेगी. ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया और लिंफोमा) के इलाज में भी इस सुविधा से बड़ी राहत मिलेगी. होमी भाभा कैंसर अस्पताल में अब तक ऑटोलोगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट की ही सुविधा थी.