Home News एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 8 जनवरी से, परीक्षार्थी जरूर जानें यह गाइडलाइंस

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 8 जनवरी से, परीक्षार्थी जरूर जानें यह गाइडलाइंस

17
0

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2022 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोज मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की ओर से किया जाएगा. व्यापम पहले ही इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 4000 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. व्यापम ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी को करना होगा.

MPPEB Constable Exam 2022: परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर ही जाना होगा. बिना मास्क लगाकर आए परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी बोतल में पानी लेकर जा सकते हैं.