Home News गलवान में जिस चीनी झंडे को विपक्ष ने घुसपैठ बताया था, वह...

गलवान में जिस चीनी झंडे को विपक्ष ने घुसपैठ बताया था, वह चीनी जमीन पर ही लगाया गया

15
0

नए साल के मौके पर चीन ने गलवान घाटी के जिस इलाके में झंडा लगाया है वह इलाका हमेशा से उसके कब्जे में रहा है। उस इलाके को लेकर कोई विवाद नहीं है। सेना से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, चीन की तरफ से जब यह वीडियो सामने आया था, उसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ विपक्ष के दूसरे नेताओं ने भी मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया था।

सेना के सूत्रों ने मीडिया को बताया- चीन की तरफ से सोशल मीडिया पर गलवान घाटी के जिस क्षेत्र में चीनी झंडा फहराते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है, उस इलाके को लेकर कोई विवाद नहीं है। वह इलाका तो शरुआत से चीनी नियंत्रण में रहा है। आसान लफ्जों में कहें तो चीन ने अपने इलाके में ही अपना झंडा फहराया है, न की गलवान नदी वाले उस इलाके में जहां भारत और चीन के बीच सीमा विवाद है।

वीडियो के बाद शुरू हुआ था विवाद
इस सारे विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब चीन के एक वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से गलवान में चीनी झंडा फहराते हुए वीडियो पोस्ट किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 2022 के नए दिन गलवान घाटी पर चीन का झंडा लहरा रहा है। यह झंडा खास है क्योंकि यह एक बार बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर फहराया गया था।