राज्यपाल से मिलने के लिए अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को राजभवन की नई वेबसाइट www.rajbhavancg.gov.in का लोकार्पण किया। पहली बार राजभवन की वेबसाइट में राज्यपाल के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें राज्यपाल की भूमिका, कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल के दायित्व, रेडक्रॉस सोसायटी, स्काउट गाइड और सैनिक कल्याण से लेकर अन्य जिम्मेदारियां शामिल हैं।
वेबसाइट में सभी विश्वविद्यालयों की भी जानकारी दी गई है, जहां से छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। राजभवन के कर्मचारियों के लिए भी एक सेक्शन है, जिसमें उन्हें कई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। राज्यपाल ने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि लोगों के मन में राजभवन के प्रति जो विश्वास है, उसे नए वर्ष में भी बरकरार रखें और उसी आत्मविश्वास के साथ काम करें। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस दौरान विधिक सलाहकार आरके अग्रवाल, उप सचिव दीपक अग्रवाल, हरबंश मिरी, टीएन सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, मनीष कोचर, सोनालिका शुक्ला आदि मौजूद थे।