उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर सहायक टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. कुल 1403 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
बता दें कि इन पदों पर भर्तियों के लिए आयोग ने 26 जून 2019 में अधिसूचना जारी की थी. आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2019 तक चली थी. लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए 13954 अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था. टाइपिंग परीक्षा में 6405 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार टाइपिंग टेस्ट में कुल 3360 अभ्यर्थी असफल रहें. वहीं 4188 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें.
UPSSSC Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in
2.होम पेज पर दिए गए विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2019, कनिष्ठ सहायक (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की टंकण परीक्षा का परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
3.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
4.अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.