NIFT Recruitment 2021-22: राष्ट्रीय फैशन टैक्नालॉजी संस्थान (NIFT) की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों (NIFT Recruitment 2021) पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in के जरिए 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 190 रिक्त पदों के लिए 8 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें.अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
NIFT Recruitment 2021-22: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (NIFT Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइन में बैचलर डिग्री के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
NIFT Recruitment 2021-22: आयु सीमा
इन पदों (Sarkari Naukri 2022) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी के आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
NIFT Recruitment 2021-22: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
NIFT Recruitment 2021-22: आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नें छूट दी गई है.