Home News Cryptocurrency prices today : बिटकॉइन, इथेरियम गिरे; मगर इन 3 करेंसीज़ में...

Cryptocurrency prices today : बिटकॉइन, इथेरियम गिरे; मगर इन 3 करेंसीज़ में 500% से ज्यादा का उछाल

24
0

Cryptocurrency prices today : पिछले 24 घंटों में सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के प्राइस एक बार फिर नीचे की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. दो दिन पहले लगभग 5 प्रतिशत का उछाल आया था, लेकिन गुरुवार को इसमें लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसके अवाला इथेरियम, सोलाना और बियांस कॉइन भी नेगेटिव ही दिखे. XRP पिछले 24 घंटों में लगभग 2 प्रतिशत के उछाल के साथ ट्रेड करता नजर आया.

भारतीय समयानुसार, सुबह लगभग 10 बजकर 35 मिनट पर बिटकॉइन $48,418 पर ट्रेड कर रहा था. इसी समय के दौरान बिटकॉइन का बाजार मूल्यांकन घटकर 915 बिलियन डॉलर रह गया. नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई स्थापित करने के बाद से इसमें लगभग 30% की गिरावट आई थी. वहीं, इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों में दो प्रतिशत के आसपास गिरावट देखी गई. इसे $48,418 पर ट्रेड करते देखा गया. बियांस कॉइन (Binance Coin) $531 पर ट्रेड कर रहा था तो टेथर (Tether) $1 पर ट्रेडिंग कर रहा था और सोलाना (Solana) $180.36 पर था.