मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री वर्ल्यानीे आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार थे। उनसे हमेशा आर्थिक मामलों और योजनाओं को तैयार करने में सलाह मशविरा होता था। श्री बघेल ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, महापौर श्री ऐजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, श्री आर. पी. सिंह, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक जन उपस्थित थे ।