देश भर में इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन कोरोना संक्रमण (Covid-19) के कुल केस में गिरवाट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,477 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई. इससे एक दिन पहले 7,974 केस मिले थे. यानी संक्रमण की कुल संख्या में करीब 500 की गिरावट आई है. भारत में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 86,415 है. जबकि अब तक 3,41,62,765 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
देश में कोरोना से अब तक 4,76,869 लोगों की मौत हुई है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना को मात देने के लिए देश भर में तेज़ी से वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कुल 1,35,99,96,267 वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि 31 दिसंबर तक वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लोगों को मिल जाएगी.