Home News राष्ट्रपति 26 को मेकॉज का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति 26 को मेकॉज का उद्घाटन करेंगे

645
0

जगदलपुर,। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई से बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। अभी उनके दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ है लेकिन अफसरों के अनुसार वे दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर हवाई अड्डे पर आएंगे। यहां आने के बाद वे आगे का सफर सेना के एमआई-17 हेलिकाप्टर से करेंगे। जगदलपुर से वे हेलिकाप्टर में वे दंतेवाड़ा और जावंगा एजुकेशन सिटी जाएंगे। यहां दिनभर के कार्यक्रम के बाद हेलिकाप्टर से शाम को सीधे चित्रकोट पहुंचेंगे।

रात्रि विश्राम चित्रकोट में ही करेंगे। यहां रात में उनके लिए बस्तरिया पारंपरिक भोजन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएंगे। रात वो चित्रकोट में गुजारेंगे और अगले दिन 26 जुलाई को मेडिकल कॉलेज के हास्पिटल (मेकॉज) का उदघाटन करेंगे। इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए सर्किट हाउस को भी नया कलेवर दिया जा रहा है। यहां के वीआईपी कक्ष के नए फ्लोर टाइल्स को भी हटा दिया गया है। इसकी जगह अब नए टाइल्स लगेंगे। पानी के लिए यहां नया बोर भी किया गया है।

फोर लेयर में रहेगी उनकी सुरक्षा

इधर राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए दंतेवाड़ा और जगदलपुर,मेडिकल कॉलेज,चित्रकोट,सर्किट हाउस सहित अन्य स्थानों पर फोर लेयर सिक्योरटी की व्यवस्था की जा रही है। दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की प्लानिंग की जा रही है तो वहीं आईबी, एलआईबी, एसआईबी सहित सभी खुफिया एजेंसियों के अफसरों को अलर्ट रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here