Home News 21 साल के बल्लेबाज ने खेली नाबाद 169 रनों की पारी, जड़े...

21 साल के बल्लेबाज ने खेली नाबाद 169 रनों की पारी, जड़े 9 छक्के और 17 चौके

17
0

विजय हजारे ट्रॉफी में युवा सितारों का शानदार प्रदर्शन जारी है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के बाद अब इस लिस्ट में 21 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम शामिल हो गया है. पंजाब के स्टार बल्लेबाज ने रविवार को सर्विसेज के खिलाफ नाबाद 169 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अभिषेक की पारी के दम पर पंजाब ने सर्विसेज को नौ विकेट से हरा दिया. राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम की यह लगातार तीसरी जीत है. सर्विसेज के खिलाफ जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने इससे एक दिन पहले असम के खिलाफ नाबाद 56 रन की पारी खेली थी.

4 सितंबर 2000 को अमृतसर में जन्मे अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स गेंदबाज भी हैं. अभिषेक ने सर्विसेज के खिलाफ नाबाद 169 रनों की पारी 117 गेंदों में खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 17 चौके जड़े. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा. अभिषेक की पारी के दम पर पंजाब ने यह मैच 37.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही जीत लिया. जिस तरह से अभिषेक इस मैच में खेल रहे थे, उससे लग रहा था कि वह दोहरा शतक जड़ सकते हैं, लेकिन सर्विसेज ने इतने रन ही नहीं बनाए थे कि उनका दोहरा शतक बन पाता.

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 के राउंड 4 के इलीट ग्रुप ई में रविवार को पंजाब और सर्विसेज के बीच मैच खेला गया था. सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सर्विसेज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. सर्विसेज के लिए मोहित अहलावत ने 71 और कप्तान रजत पालीवाल ने 85 रन की पारी खेली. पंजाब को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य मिला, जिन्होंने उसे 1 विकेट गंवाकर 37.5 ओवर में हासिल कर लिया. प्रभसिमरन सिंह ने 72 रनों की पारी खेली.

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम टॉप पर आ गए हैं.

169* अभिषेक शर्मा बनाम सर्विसेज, 2021
167 प्रभसिमरन सिंह बनाम विदर्भ, 2021
159 दिनेश मोंगिया बनाम जम्मू-कश्मीर, 2000

अभिषेक शर्मा पहली बार वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पंजाब के लिए अंडर -19 डेब्यू पर शतक के साथ सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 2016 में अंडर -19 एशिया कप में भारत की जीत का नेतृत्व किया था. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने जनवरी 2018 में आईपीएल नीलामी में 55 लाख रुपये में खरीदा था और डेब्यू पर 19 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए थे. दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले हैं.