पूरे देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Coronavirus Omicron Variant Case in India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का एक मामला केरल के कोच्चि (Kerala Omicron Case) में सामने आया है. एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे क्वारंटाइन किया गया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शख्स 6 दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था. उसने 8 दिसंबर को कोविड टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव आया. बाद में शख्स में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई.
उन्होंने बताया कि शख्स के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे क्वारंटाइन में रखा गया है. फिलहाल संक्रमित व्यक्ति में गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस शख्स का वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.