नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग (NEET PG Counselling) में देरी के कारण देशभर के साथ दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स कई दिन से हड़ताल (Delhi Doctors Strike) कर रहे थे. इस बीच फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा कि कल हमने स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की. उनसे हमें सकारात्मक आश्वासन मिले हैं. इसे देखते हुए हमने एक हफ्ते के लिए हड़ताल रोकने का निर्णय लिया है. एक हफ्ते बाद अगर कुछ नहीं किया जाएगा तो हम फिर से हड़ताल शुरू करेंगे.
बता दें कि रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पहले 27 नवंबर से ओपीडी सेवा ठप की थीं, तो सोमवार (6 दिसंबर) से इमरजेंसी सेवाएं बंद करने से हड़कंप मच गया था. वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल में पहले आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हुए थे. वहीं, आज यानी गुरुवार से एलएनजेपी, जीबी पंत सुपर स्पेशिएलिटी, मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज, गुरु नानक आई सेंटर के अलावा जीटीबी अस्पताल ने इसमें शामिल होने का ऐलान कर दिया था.