ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) की ओर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां (MO Recruitment 2021) निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. अभ्यर्थी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए इन पदों(OPSC MO Recruitment 2021) के लिए 13 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं रजिस्टर्ड आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है. मेडिकल ऑफिसर के कुल 1871 रिक्त पदों (MO Bharti 2021) पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
अभ्यर्थी इस लिंक https://www.opsc.gov.in/Public/Pages/Post_detail_information के जरिए इन पदों के लिए सीधे आवेदन भी कर सकते हैं. साथ ही नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं.
OPSC MO Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन (OPSC Recruitment 2021) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य मेडिकल काउंसिल में होना चाहिए.
OPSC MO Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों (OPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एसी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.