छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से आय यानी 1 दिसंबर 2021 से राज्य सेवा परीक्षा-2021 के लिए (Chhattisgarh State Service Exam 2021) आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए 30 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों में रिक्त 171 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
CGPCS State Service Exam 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (CGPCS 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
CGPCS State Service Exam 2021: आयु सीमा
डीएसपी पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
CGPCS State Service Exam 2021: आवेदन फीस
छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देने होगा. वहीं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
CGPCS State Service Exam 2021: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
CGPSC Prelims Exam 2022: इस तारीख को होगी प्रारंभिक परीक्षा
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा (CGPSC Prelims Exam) का आयोजन 13 फरवरी 2022 को (CGPSC Prelims Exam 2022) दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी.
CGPCS State Service Exam 2021: यह है महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर 2021
आवेदन में करेक्शन की तिथि- 31 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2021
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – 13 फरवरी 2022
मुख्य परीक्षा की तिथि – 26,27,28,29 मई 2022
CGPCS State Service Exam 2021: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए Online Application के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 पर क्लिक करें.
4.यहां सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलेड करें.
5.आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.
6.अब सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल लें.