Home News महिला पर JCB चढ़ाकर मारने की कोशिश….

महिला पर JCB चढ़ाकर मारने की कोशिश….

53
0

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) के पास राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में एक वायरल वीडियो (Viral Video) ने सनसनी फैला दी है. वायरल वीडियो में महिला पर जेसीबी (JCB) चढ़ाने की कोशिश की जा रही है. बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के बायतु मुख्यालय से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. यहां महिला के साथ उसके ही परिवार पर दो महिलाओं व कुछ लोगों द्वारा हमला करने व मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बायतु मुख्यालय पर भूखंड विवाद को लेकर एक पक्ष ने इस महिला के कब्जा शुदा जमीन पर जेसीबी चलाना शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने के बाद 2 महिलाओं द्वारा महिला पर हमला कर दिया और कई लोग वहां पर मूकदर्शक बने नजर आए.

महिला के साथ में मारपीट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से बायतु थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं महिला पर जेसीबी से भी हमला करने की कोशिश का वीडियो सामने आ रहा है. हालांकि न्यूज 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह से थाने से चंद दूरी पर यह घटनाक्रम होना बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान जरूर खड़ा होता है.