रांची. झारखंड की राजधानी रांची का बिरसा चौक बुधवार दोपहर पौने तीन बजे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने बेकाबू युवा कांग्रेस समर्थकों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, तो युवा कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से झड़प हो गयी और युवा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये. जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी और सिटी एसपी अमन कुमार को भी पत्थर से चोट लगी है. घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है.
झारखंड में भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताअों ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था. पुलिस ने उन्हें बिरसा चौक के पास बैरीकेडिंग करके रोक दिया. लेकिन, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरन विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस पर युवा कांग्रेस समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के कई गोले दागे. इसके बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्रीनिवासन समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. सिटी एसपी अमन कुमार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से बार-बार कहा गया कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें. विधानसभा सत्र के दौरान किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि उग्र युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो बार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. तब जाकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है. सिटी एसपी ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन से पुलिस या प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, यदि कोई कानून-व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.