बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के बाड़मेर जिले में आज हुये दर्दनाक सड़क हादसे से पूरा प्रदेश कांप उठा. बाड़मेर के पचपदरा इलाके में एक बस और ट्रक में हुई जबर्दस्त भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. आग के कारण बस में सवार यात्री उसमें फंसकर रहे गये. इससे 8 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई और करीब 2 दर्जन यात्री गंभीर रूप से झुलस गये.
बाड़मेर में दिल को दहला देने वाला यह हादसा पचपदरा थाना इलाके के भांडियावास गांव के पास हुआ. यहां बस और ट्रक में आमने सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो जाने से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई. बस में 25 यात्री सवार थे.
हादसे की जानकारी की सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाया. पुलिस ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये. करीब आधा पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
हादसे की जानकारी मिलते पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर दौड़े और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कराया लेकिन तब तक तीन यात्री मौके पर ही दम तोड़ चुके थे. पांच अन्य यात्रियों की बाद में मौत हो गई.
हादसे का शिकार हुई बस बाड़मेर के बालोतरा से जोधपुर की तरफ जा रही थी. इस बीच भांडियावास गांव के पास उसके सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई. इससे आठ यात्री जिंदा जल गये.