Home News देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के बाद नवाब मलिक के खिलाफ महाराष्ट्र में...

देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के बाद नवाब मलिक के खिलाफ महाराष्ट्र में आज सड़क पर उतरेगी भाजपा.

10
0

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा एनसीपी (NCP) नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) पर अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप लगाए जाने के बाद आज भाजपा सड़कों पर उतरेगी. राज्य के पूर्व सीएम रहे फडणवीस के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता रामकदम ने कहा है कि नवाब मलिक के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘आज रास्ते पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार तथा दाऊद के गुर्गे के साथ संबंध रखने वाले मंत्री के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा. जनता एक एक पैसे का हिसाब मांगती है.’ बता दें फडणवीस ने एक ओर जहां मलिक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए तो वहीं एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के परिजनों ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दशक पहले 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के दो दोषियों के साथ भूमि सौदे किए. मलिक ने आरोप का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के कथित ‘अंडरवर्ल्ड’ संबंधों को उजागर करते हुए ‘हाइड्रोजन बम’ गिराएंगे.
फडणवीस ने कहा, ‘नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्य एक कंपनी से जुड़े हुए थे जिसने कुछ फर्जी दस्तावेज बनाकर बहुत कम कीमत पर मुंबई के कुर्ला इलाके में जमीन खरीदी थी….’ भाजपा नेता ने दावा किया कि दो दोषियों में से एक, सलीम इशाक पटेल, मुंबई में आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के लिए काम कर रहा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने ‘अंडरवर्ल्ड’ से जुड़े लोगों के साथ जमीन के सौदे किए.
मलिक ने किया आरोपों का खंडन
वहीं मलिक ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके द्वारा खरीदी गई संपत्ति को स्टांप शुल्क का भुगतान करने के बाद कानूनी रूप से हासिल किया गया है. मलिक ने दावा किया, ‘सभी सौदे बेहद पारदर्शी तरीके से किए गए हैं… मैंने कभी भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े किसी व्यक्ति या विस्फोट के दोषी से कोई संपत्ति नहीं खरीदी.’

दूसरी ओर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की भाभी हर्षदा दीनानाथ रेडकर ने कल गोरेगांव पुलिस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 डी, 503 और 506 और महिला अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत शिकायत दर्ज कराई.

वानखेडे़ की पत्नी, पिता ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की, मलिक के खिलाफ शिकायत दी
NCB की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दी. क्रांति ने कहा, ‘ मैंने अपने ससुर ज्ञानदेव वानखेड़े और ननद यास्मीन वानखेड़े के साथ राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. हमने मंत्री नवाब मलिक द्वारा हम पर लगातार जारी हमलों को लेकर शिकायत दी है. इन हमलों के कारण परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है.’

राज्यपाल की प्रतिक्रिया के संबंध में पूछे गए सवाल पर क्रांति ने कहा, ‘ उन्होंने यह भरोसा जताते हुए कि सत्य की जीत होगी, हमें संयम बरतने और धैर्य रखने के लिए कहा. उनसे मिलने के बाद हम काफी सकारात्मकता महसूस कर रहे हैं.’ मुंबई तट पर क्रूज जहाज से कथित तौर पर मादक पदार्थ की जब्ती मामले के बाद से महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं.
मलिक ने वानखेड़े पर मुस्लिम परिवार में जन्म लेने और फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए आरक्षण का लाभ लेकर नौकरी प्राप्त करने जैसे कई आरोप लगाए हैं. मलिक ने मादक पदार्थ संबंधी फर्जी मामलों में लोगों को फंसाने और फिर अवैध वसूली करने का भी आरोप वानखेड़े पर लगाया है. हालांकि, वानखेड़े ने अब तक लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है. वानखेड़े के पिता ने बंबई उच्च न्यायालय में मलिक के खिलाफ मानहानि वाद भी दायर किया है.