भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) आज 94 साल के हो गए. लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित बीजेपी के सभी नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने उनका हाथ पकड़कर केक कटवाया.
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 94 साल के हो गए. लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के सभी नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वरिष्ठ नेता आडवाणी अभी भी पार्टी में सक्रिय हैं. यहां तक कि रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.