दिवाली के बाद प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. तो ऐसे में अगर आप भी फिक्सड डिपॉजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले बैंक के नए रेट्स चेक कर लें. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी की सुविधा दी जाती है. बैंक की नई दरें 3 नवंबर से लागू हो गई हैं.
मिलते हैं कई फायदे
आपको बता दें इस समय बैंक एफडी निवेशकों के लिए सेफ ऑप्शन है. इसमें ब्याज का फायदा तो मिलता ही है और साथ में आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. कोरोना काल में पैसे की सेविंग्स करने के लिए एफडी को एक बेस्ट ऑप्शन माना गया.
कितना मिल रहा ब्याज?
बता दें बैंक आमजनता को फिक्सड डिपॉजीट पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को आम जनता की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है