Home News लोक सेवा आयोग ने जारी की Nov Dec एग्जाम की डेट्स.

लोक सेवा आयोग ने जारी की Nov Dec एग्जाम की डेट्स.

30
0

HPPSC: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने नवंबर और दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एचपीएएस, एई, आरएफओ (मुख्य), सहायक अधिकारी (वित्त), सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, एसएएस (एसएडी) परीक्षा सहित विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

एचपीपीएससी एग्जाम शेड्यूल 2021 ऐसे करें डाउनलोड
-हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर, ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन के तहत, “प्रेस नोट – नवंबर और दिसंबर के महीनों के लिए परीक्षाओं और स्क्रीनिंग टेस्ट (सीबीटी और गैर-सीबीटी दोनों) के टेंटेटिव शेड्यूल” पर क्लिक करें.
-नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
-परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड करें और सहेजें.

एचपीपीएससी एग्जाम शेड्यूल नवंबर 2021
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर सीबीटी: 17 नवंबर, 2021
एसएएस (एसएडी) सब्जेक्टिव एग्जाम: 22 नवंबर, 2021 से 27 नवंबर, 2021
सहायक अधिकारी (वित्त) ऑफलाइन: 28 नवंबर, 2021
एचपीपीएससी एग्जाम शेड्यूल दिसंबर 2021
एई (सिविल) एचपीपीसीएल ऑफलाइन: 5 दिसंबर, 2021
आरएफओ (मुख्य) लिखित परीक्षा सब्जेक्टिव: 7 से 10 दिसंबर, 2021
सहायक अधिकारी एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (लॉ) सीबीटी: 11 दिसंबर, 2021
एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीसीएल सीबीटी: दिसंबर 12, 2021
एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीटीसीएल सीबीटी: 13 दिसंबर, 2021
एई (सिविल)-एचपीपीटीसीएल सीबीटी: 14 दिसंबर, 2021
एचपीएएस (मुख्य) लिखित परीक्षा-2020: 15 से 18 दिसंबर 2021 और 20 दिसंबर, 2021