Home News आपके खाते में शेयर्स आए या फिर पैसे, इस तरह कर सकते...

आपके खाते में शेयर्स आए या फिर पैसे, इस तरह कर सकते हैं चेक

17
0

अगर आपने भी नायका और नायका फैशन की ऑपरेटर कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए अलॉटमेंट (GR Infra IPO allotment) भरा था तो आपके लिए अच्छी खबर है. Nykaa IPO के शेयर का अलॉटमेंट अगले सप्ताह सोमवार, 8 नवंबर, 2021 को होने की उम्मीद है। निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड या BSE की WEBSITE, bseindia.com के जरिए आप शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.

कब है शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
Nykaa के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 8 नवंबर को होने वाला है. जिन लोगों को ये शेयर नहीं मिलेंगे उनका पैसा 9 नवंबर को वापस आ जाएगा. जबकि जिन्हें Nykaa के शेयर मिलेंगे उनके डीमैट अकाउंट में यह 10 नवंबर तक नजर आने लगेगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 11 नवंबर को है.

क्या चल रहा है GMP?
बाजार के जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में Nykaa के अनलिस्टेड शेयर 630 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का इश्यू प्राइस 1085-1125 रुपये है. इस हिसाब से देखें तो Nykaa के शेयर 1755 (1125+630) रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. Nykaa IPO इश्यू तीसरे और अंतिम दिन 81.78 गुना सब्सक्राइब हुआ.

BSE WEBSITE bseindia.com के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
>> आपको बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना है.
>> Equity विकल्प सेलेक्ट करें.
>> Issue Name (GR Infra IPO) को चुनें.
>> Application Number या PAN नंबर एंटर करें.
>> search button पर क्लिक करें.
>> आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

रजिस्ट्रार के जरिए भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
>> आपको इस लिंक kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर क्लिक करना है.
>> अब आईपीओ के नाम को सलेक्ट करें.
>> इसके बाद अपना DP ID/DP Client ID या PAN नंबर एंटर करें.
>> आप एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुनते हैं तो सबसे पहले एप्लिकेशन टाइप (ASBA या Non ASBA) सेलेक्ट करना होगा.
>> एप्लिकेशन नंबर एंटर करें.
>> अगर आप DP ID या Client ID चुना है तो पहले अपनी डिपॉजिटरी NSDL या CDSL चुनना होगा.
>> इसके बाद आपको अपनी ID एंटर करें.
>> इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट करेंगे और आपका स्टेटस आपको बता चल जाएगा.

ऐसे मिलेगा रिफंड
आपको बता दें जिन भी निवेशकों को शेयर्स नहीं मिले हैं उनका पैसा खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. 123th July 2021 से इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स जिन्हें शेयर नहीं मिले हैं उन्हें रिफंड देना शुरू कर दिया जाएगा. ये रिफंड का पैसा आपके उसी खाते में आएगा जिसके जरिए आपने पैसे लगाए हैं.