Home News देश के टॉप 10 जिले जहां सबसे तेजी से हुआ वैक्सीनेशन, उत्तराखंड...

देश के टॉप 10 जिले जहां सबसे तेजी से हुआ वैक्सीनेशन, उत्तराखंड के 2 जिले लिस्ट में शामिल

22
0

देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है. देश ने आज सौ करोड़ कोविड-19 वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के महीने में लगभग 80 लाख डोज प्रतिदिन लगाई गई है. वहीं, 10 ऐसे जिले भी हैं जहां वैक्सीनेशन का काम सबसे तेजी से हुआ है. इस लिस्ट में उत्तराखंड के भी दो जिले शामिल हैं. नीचे की स्लाइड पर डालें एक नजर.

आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में अब तक 1,09,49,457 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से 74,38,351 लोगों को वैक्सीन की पहली और 35,11,106 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. वैक्सीनेशन के मामले में टॉप दस जिले में उत्तराखंड का चंपावत जिला भी शामिल है. यहां वैक्सीनेशन रेट 70.21% है.

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो महीने पहले लगभग 100% लोगों को वैक्सीन की सिंगल डोज लग चुकी है. इस जिले का वैक्सीनेशन रेट 79.66% है.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भी वैक्सीन लगाने का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है. यहां वैक्सीनेशन रेट 72.21 फीसदी है.