Home News करी रोड इलाके में 60 मंजिला इमारत में लगी आग; बचने की...

करी रोड इलाके में 60 मंजिला इमारत में लगी आग; बचने की कोशिश में ग्रिल से लटका शख्स गिरा, मौके पर ही मौत.

10
0

मुंबई के करी रोड इलाके में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। आग 60 मंजिला बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर लगी है। इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स आग से बचने की कोशिश में ग्रिल से लटका हुआ नजर आ रहा है।

फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, आग सुबह 11:51 बजे रिपोर्ट की गई। इसके बाद आसपास की 15 दमकल की गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया। डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह लेवल तीन यानी बहुत भीषण आग है। फिलहाल इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।