Home News ISM और NIT में नौकरी का मौका, जल्‍द करें अप्‍लाई, जानें आवेदन...

ISM और NIT में नौकरी का मौका, जल्‍द करें अप्‍लाई, जानें आवेदन की अंतिम तिथि.

14
0

कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक गतिविधियों का पहिया भी धीमा हो गया है. इसके चलते रोजगार के अवसर भी काफी कम हो गए हैं. खासकर सरकारी नौकरियों को लेकर तो और भी संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में योग्‍य अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. इंडियन स्‍कूल ऑफ माइंस (ISM, Dhanbad) और नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (NIT, Jamshedpur) में काम करने का सुनहरा मौका है. आईएसएम में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF या सीनयर रिसर्च फेलोशिप (SRF) को लेकर आवेदन मांगा गया है. वहीं, एनआईटी-जमशेदपुर में सॉफ्टवेयर डेवलपर की जरूरत है.

इंडियन स्‍कूल माइंस (धनबाद) में जूनियर रिसर्च फेलो/सीनियर रिसर्च फेलो के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए योग्‍यता भी निर्धारित की गई है. बीटेक, बीई, एमई या फिर एमटेक की डिग्री होना अनिवार्य है. जेआरएफ और एसआरएफ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर है. ऐसे में योग्‍य अभ्‍यर्थी इस अवधि तक की आवेदन कर सकते हैं. आईएसएम धनबाद में फेलोशिप के लिए 1 वैकेंसी निकली है. ऐसे में प्रतियोगिता काफी मुश्किल होगी.
दूसरी तरफ, नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (जमशेदपुर) में भी नौकरी का मौका है. उच्‍च इंजीनियरिंग संस्‍थान में सॉफ्टवेयर डेवलपर पद के लिए वैकेंसी निकली है. संस्‍थान की ओर से इसके लिए 16 अक्‍टूबर को विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन में इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्‍टूबर निर्धारित है. सॉफ्टवेयर डेवलपर के कुल दो पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के पास बीसीए, बीएससी, बीटेक, बीई, डिप्‍लोमा, एमएससी या फिर एमएसीए की डिग्री होना जरूरी है.