Home News रेलवे ने निकाली 1650 से अधिक पदों पर नौकरियां, इस तारीख से...

रेलवे ने निकाली 1650 से अधिक पदों पर नौकरियां, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

11
0

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने  अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों(RRC NCR Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 2 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org  के जरिए 1 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे.  कुल 1664 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्तियां प्रयागराज डिवीजन, झांसी डिवीजन, आगरा डिवीजन और झांसी वर्कशाप के लिए निकाली गई हैं. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा. अन्यथा रद्द भी किया जा सकता है.

RRC NCR Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या 
प्रयागराज डिवीजन – 703
झांसी डिवीजन – 480
वर्कशॉप झांसी – 185
आगरा (एजीसी) डिवीजन – 296

RRC NCR Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड वेल्डर, कारपेंटर और वायरमैन पद के लिए अभ्यर्थी का 8वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है.साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए.

RRC NCR Recruitment 2021: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों के आयु की गणन 1/12/2021  से की जाएगी.

RRC NCR Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा. अभ्यर्थी इस भर्ती  से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

RRC NCR Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- 2 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 1 दिसंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट- www.rrcpryj.org