Home News इस कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी के साथ मिलेगा कमाई का मौका! 60 करोड़...

इस कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी के साथ मिलेगा कमाई का मौका! 60 करोड़ रुपये के नए शेयरों की होगी पेशकश

21
0

देश के आईपीओ बाजार में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं.
आईपीओ के तहत कंपनी 60 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश करेगी. इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की चेन्नई की कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल और कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरत को पूरा करने के लिए करेगी.
आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर कर्नल डेविड देवसहायम तथा निजी इक्विटी कंपनी एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया तीन करोड़ रुपये की ओएफएस लाएगी. 2015 में एसेंट कैपिटल ने कंपनी में 37.2 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.

IPO के जरिए इस साल 9 महीने में भारतीय कंपनियों ने जुटाए 9.7 बिलियन डॉलर
गौरतलब है कि भारतीय कंपनियों ने चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ महीने यानी जनवरी-सितंबर में आईपीओ से 9.7 अरब डॉलर की राशि जुटाई है. यह नौ माह की अवधि का दो दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. कंसल्टेंसी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ईवाई की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-सितंबर के दौरान भारतीय बाजार में कुल 72 आईपीओ आए. इससे पहले 2018 में भारत में साल के पहले नौ माह में 130 आईपीओ आए थे. सितंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में भारतीय कंपनियों ने 31 आईपीओ के जरिये पांच अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई.