Home News यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे 45 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्पिटल और...

यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे 45 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर.

11
0

खासतौर पर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें अच्छे इलाज और बड़े अस्पताल या ट्रामा सेंटर (Trauma center) के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. जल्द ही यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के किनारे अस्पताल और ट्रामा सेंटर का काम शुरु हो जाएगा. यूपी सरकार ने इसके लिए 45.34 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. जल्द ही 6 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी जाएगी. गौरतलब रहे हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने स्थलीय निरीक्षण किया था. इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) और स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे थे. सेक्टर-22ई में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर का निर्माण होना है. 6 एकड़ जमीन पर बनने वाले मल्टी स्टोरी हॉस्पिटल (Multi Story Hospital) की तैयारियां तेज हो गई हैं.