Home News West Bengal Bypoll Results … भवानीपुर समेत जांगीपुर और शमशेरगंज में TMC...

West Bengal Bypoll Results … भवानीपुर समेत जांगीपुर और शमशेरगंज में TMC को बढ़त, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

13
0

ममता बनर्जी की टीएमसी 12,000 से अधिक वोटों से आगे हैं.
भवानीपुर उपचुनाव के तीसरे दौर के बाद चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े
टीएमसी 9974
बीजेपी 3828
सीपीआईएम 250
भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी की बढ़त बरकरार हैं. इस बीच TMC कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पिपिली विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले दौर की मतगणना के बाद आगे चल रहे हैं.