Home News पंजाब संकट पर पीयूष गोयल का हमला, कहा- सियासी फायदे के लिए...

पंजाब संकट पर पीयूष गोयल का हमला, कहा- सियासी फायदे के लिए देश की सुरक्षा खतरे में डाल रही कांग्रेस…

13
0

पंजाब (Punjab) में चल रहे सियासी संकट को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला है. उन्‍होंने रविवार को कहा है कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कांग्रेस इस स्‍तर तक गिर गई है कि वो अब कुछ लोगों के लाभ और राजनीतिक फायदे के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है. उन्‍होंने यह भी कहा कि बीजेपी के लिए देश की सुरक्षा ही प्राथमिकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में पीयूष गोयल ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की ओर से सरकार पर ट्वीट और बयानबाजी के जरिये किए गए हमलों के चलते उन पर भी निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी इसे गंभीर रूप से नहीं ले रही है. पार्टी में जो चल रहा है, वो उनके लिए एक हास्‍यास्‍पद मामल बन गया है.

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर अपनी ही सरकारों को अस्थिर कर देने का भी आरोप लगाया है. गोयल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस आलाकमान ने खुद को देश हित के मामलों से पूरी तरह से दूर कर लिया है. आशा है कि वह बदलेंगे और देश की देखभाल पहले करेंगे.
पीयूष गोयल ने इस दौरान पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से 18 सितंबर को इस्‍तीफा देने वाले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के उस बयान पर भी कांग्रेस को घेरा, जिसमें उन्‍होंने आलाकमान पर उनके इस्‍तीफा देने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा कि ऐसी चिंताएं सामने आ चुकी हैं और पंजाब से लगती अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा गहन चिंता का विषय है.

पीयूष गोयल ने कहा, ‘पंजाब में कांग्रेस पार्टी में जो कुछ हो रहा है, मैं बीजेपी नेता होने के कारण उससे बेहद चिंतित हूं क्‍योंकि हमारे लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्‍च है. आपको इसकी जानकारी होगी कि हमारी आधारभूत ट्रेनिंग में ही देश ही सर्वोच्‍च कहा जाता है. इसके बाद ही पार्टी होती है और सबसे आखिर में व्‍यक्ति खुद. ऐसे ही हम सब प्रशिक्षित हुए हैं और काम कर रहे हैं. बिलकुल ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और बीजेपी सोचती व काम करती है.’