रायगढ़ जिले के लैलूंगा में बुधवार देर रात हुए डबल मर्डर की मिस्ट्री समय बढ़ने के साथ-साथ उलझती जा रही है। कांग्रेस नेता और इलाके के प्रभावी व्यापारी मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू देवी की लाश गुरुवार सुबह उनके कमरे में मिली थी। दोनों का चेहरा तकिए से दबाकर उनकी जान ली गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन कोई ठोस सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा है। उधर, गुरुवार शाम को ही हुई दोनों की अंत्येष्टि में आसपास के जिलों से सैकड़ों लोग एकत्र हो गए।
लैलूंगा के सबसे बड़े परिवार के मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू देवी का शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लैलूंगा सहित जशपुर, रायगढ़ जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। शहर में तो सुबह खबर मिलते ही बाजार, संस्थान बंद हो गए थे। मदन अग्रवाल समाज के प्रमुख थे। लिहाजा राजधानी रायपुर तक से समाज के लोग लैलूंगा पहुंचे। सभी की पुलिस और प्रशासन से एक ही मांग है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।