Home News Teacher Jobs 2021 : यहां हैं टीचर्स की 2200 से अधिक नौकरियां,...

Teacher Jobs 2021 : यहां हैं टीचर्स की 2200 से अधिक नौकरियां, जानें क्या मांगी गई है योग्यता, इस दिन शुरू होगा आवेदन

11
0

Tamil Nadu Teacher Recruitment 2021 : तमिलनाडु में टीचर्स की बंपर भर्ती निकली है. तमिलनाडु भर्ती बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार कुल 2207 पदों पर भर्ती होनी है. टीचर्स के पदों पर नौकरी के इच्छुक युवा तमिलनाडु टीचर्स भर्ती बोर्ड की वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो रही है. पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट/फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर्स ग्रेड I और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ग्रेड I भर्ती में 247 पद बैकलॉग के हैं. इस तरह करंट में 1960 वैकेंसी है.

तमिलनाडु टीचर्स भर्ती बोर्ड की वैकेंसी की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ- 26 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2021
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि- 13, 14 और 15 नवंबर 2021

आयु सीमा- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होगा. इसे पास करने वालों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. इसके बाद तमिलनाडु टीचर्स भर्ती बोर्ड अपनी वेबसाइट पर रोल नंबर वाइज मेरिट लिस्ट जारी करेगा.

आवेदन शुल्क- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और एससीए के लिए 250 रुपये हैं. आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करना है.