डिप्टी कमांडेंट और कमांडेट पदों पर सीधी भर्ती के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने आवेदन जारी किए हैं. सीआरपीएफ के रिक्रूटमेंट डिपार्टमेंट की तरह से जारी इन भर्तियों में डिप्टी कमांडेंट के लिए 11 और कमांडेंट के लिए 2 पद हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर निर्धारित की गई है.
सीआरपीएफ ने इन भर्तियों को डेप्युटेशन (प्रतिनियुक्ति) और रि-इम्प्लॉयमेंट की कैटेगरी में रखा है. डिप्टी कमांडेंट के पद पर चयनित होने वाले आभ्यर्थियों की तैनाती ऑल इंडिया लेबल पर होगी, जबकि कमांडेंट पर तैनाती गुवहाटी, जम्मू, कोलकाता और हैदराबाद में होगी.
कितना होगा वेतन
सीआरपीएफ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कमांडेंट पदों के लिए 1.23 लाख से 2.15 लाख रूपए का सेलरी बैंड होगा. वहीं डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए वेतनमान 67,700 रुपए से 2.08 लाख रुपए निर्धारित किया गया है.
सेवा अवधि
सीआरपीएफ के ये दोनों पद इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित हैं. कमांडेंट (इंजीनियरिंग) और डिप्टी कमांडेंट (इंजीनियरिंग) पद के लिए जारी भर्ती प्रतिनियुक्ति या रि-इम्प्लॉयमेंट पर आधारित है. सुरक्षा बल ने इन नियुक्तियों की कार्य अवधि न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष होगी. इस अवधि को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है.
कहां करें आवेदन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीआरपीएफ मुख्यालय भेजना होगा. जहां का पता Deputy Inspector General (Pers), Directorate General, CRPF, CGO Complex, Block no 1, Lodhi Road, New Delhi- 110003 हैं.