मध्य प्रदेश में 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिला देने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए दिया जाएगा. सीएम ने यह घोषणा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत की.
वहीं सीएम ने कहा कि इसके अलावा राज्य की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार कालेजों में प्रवेश लेने पर छात्राओं को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपए का राशि प्रदान की जाएगी.
बीएड में प्रवेश के लिए शुरू है आवेदन
एमपी के सरकारी सरकारी कॉलेजों में बीएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिले के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से जारी है.
बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है. ओबासी, एसटी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम शैक्षणिक योग्यता में 5 फीसदी की छूट दी गई है.