Home News भूकंप से कांपी असम की धरती, उत्तरी बंगाल तक महसूस हुए झटके,...

भूकंप से कांपी असम की धरती, उत्तरी बंगाल तक महसूस हुए झटके, दहशत के मारे घर से बाहर निकले लोग

13
0

असम में सोमवार दोपहर रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.13 बजे आया, जिसका केंद्र पश्चिम असम के कोकराझार में 10 किमी की गहराई पर था. यह स्थान मेघालय के तुरा से 90 किमी उत्तर में था. भूकंप का झटका इतना तेज था कि पश्चिमी असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के जिलों में लोग दहशत से अपने घरों से बाहर निकल आए.

राहत की बात यह है कि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. बीते 28 अप्रैल को भी असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.