यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस 2) परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के जरिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में कुल 339 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 24 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Upsc.Gov.In पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित की गई है. आवेदन के लिए महिला/एससी/एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को 200 रुपये फीस देनी होगी. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से या किसी भी एसबीआई ब्रांच से हो सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर देखें.
आवेदन और परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख – 04 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख – 24 अगस्त
परीक्षा का आयोजन – 14 नवंबर 2021
पदों का विवरण
कुल पद – 339 पद
भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए – 100 पद
भारतीय नौसेना अकादमी – 22 पद
वायु सेना अकादमी – 32 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ओटीए – 185 पद
प्रत्येक पद के लिए अलग है शैक्षणिक योग्यता
आईएमए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है.
नेवल एकेडमी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है.
एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री. बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स हो या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री अनिवार्य है.