सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today) में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसके चलते ये सिर्फ 2 हफ्ते में ही 2000 रुपये तक सस्ता हो गया. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बीते दो दिनों से सोने में बढ़त देखी जा रही है. कल शुक्रवार 13 अगस्त को सोने के रेट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 46,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी के रेट (Silver Price) भी 0.30 फीसदी बढ़ गए.